सांकेतिक तस्वीर, (शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है)
– फोटो : Pixabay
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार की रात दो युवकों ने एक दूध डेयरी पर शराब का सेवन करते समय कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखे हाइड्रो को शराब में मिलाकर पी लिया। इससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे गंभीर अवस्था में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
घटना सोरों जी थाना क्षेत्र के फतेहपुर कला गांव की है। बताया गया कि यहां स्थित एक दूध डेयरी पर राकेश (46) एवं रघुवीर (35) ने शराब पी। डेयरी पर दूध के काम में आने वाला केमिकल हाइड्रो कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखा था। इन लोगों ने उसे कोल्ड ड्रिंक समझकर शराब में मिलाकर पी लिया। इसके बाद दोनों की हालत खराब होने लगी। तबियत बिगड़ने पर दोनों को परिजन ग्रामीणों के साथ ज़िला चिकित्सालय लाए।
यह भी पढ़ेंः- कातिल पति: आधी रात कर दी पत्नी की हत्या…फिर कमरे में बंद करके रखी लाश; आगे जो किया पुलिस भी रह गई सन्न
अस्पताल में चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि रघुवीर को गंभीर हालत में अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है। जिला चिकित्सालय में गांव के लोग सूचना पर पहुंच गए। मृतक के परिजन में चीख पुकार मची है। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया दोनों युवकों ने शराब पीते समय कोल्ड ड्रिंक की बोतल में रखा हाइड्रो मिलाकर पी लिया। मौके पर जाकर ग्रामीणों से जानकारी ली गई है।