बाबा विश्वनाथ का अमृत वर्षा श्रृंगार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन के महीने में काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन, पूजन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 4 जुलाई से शुरू सावन में अब तक 42 दिन में 1 करोड़ 13 लाख 73 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन पूजन किया है।
यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: सुबह 10 बजे वाराणसी के चौराहों पर बजेगा सायरन, 52 सेकंड के लिए थम जाएगी काशी
काशी विश्वनाथ धाम में साल के पहले दिन के साथ ही त्योहारों, शिवरात्रि के साथ ही सावन महीने में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होती है। इस बार दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। हर सोमवार को औसतन 4 से 5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। पहले सोमवार को प्रदेश सरकार के निर्देशन में शिव भक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई थी। इसी तरह हर सोमवार को मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए रेड कॉर्पेट बिछाकर गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत करता है। काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन में अब तक 42 दिन में 1 करोड़ 13 लाख 73 हज़ार 541 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। पिछले सावन में 1 करोड़ 15 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया था। इस बार रिकॉर्ड टूटेगा। चार से 31 जुलाई के बीच ही 70 लाख लोगों ने दर्शन पूजन किया था। 1 अगस्त से 13 अगस्त तक 37,77,000 श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई है। 14 अगस्त को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए हैं।