Kerala: दुबई में CM विजयन ने इनफिनिटी सेंटर का किया उद्घाटन, बोले- युवा नौकरी करने की बजाय देने वाले बन रहे

Kerala: दुबई में CM विजयन ने इनफिनिटी सेंटर का किया उद्घाटन, बोले- युवा नौकरी करने की बजाय देने वाले बन रहे



केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
– फोटो : Social Media

विस्तार

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को दुबई में केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के पहले ‘इनफिनिटी सेंटर’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केरल में स्टार्टअप संस्कृति राज्य के युवाओं के दृष्टिकोण को बदल रही है। युवा नौकरी करने के बजाय नौकरी देने वाले बनना चाहते हैं। इससे न केवल उभरते स्टार्टअप के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत मिलेगी बल्कि चालू वित्त वर्ष में 20,000 से अधिक नौकरियां पैदा करने में भी मदद होगी।

केएसयूएम की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्यक्रम विदेशी बाजार में केरल के स्टार्टअप के लिए मंच प्रदान करने वाले केंद्रों की शुरुआत करेगा और इसके तहत अनिवासी भारतीयों को केएसयूएम से जुड़कर उद्यमी बनने में मदद मिलेगी। इनफिनिटी सेंटर का विचार 3.2 करोड़ अनिवासी भारतीयों के संदर्भ में आया, जो प्रवासी नागरिकों की सबसे बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने कार्यक्रम में कहा, केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के सहयोग से स्टार्टअप्स को मदद की जाएगी। पहले चरण के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में इस तरह की और सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में स्टार्टअप संस्कृति के साथ युवाओं का नजरिया बदल रहा है और सरकार का आईटी विभाग भी नई पीढ़ी को इसके लिए जागरूक कर रहा है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आगे कहा कि उनकी सरकार केरल में दो और आईटी पार्क शुरू करेगी। पिनाराई ने कहा कि तिरुवनंतपुरम को कोल्लम, एर्नाकुलम को अलप्पुझा और कोराट्टी और कोझिकोड को कन्नूर से जोड़ने वाला एक आईटी कॉरिडोर खोला जाएगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि केरल में तीन प्रमुख आईटी पार्क हैं, जैसे तिरुवनंतपुरम में टेक्नोपार्क, कोच्चि में इन्फोपार्क और कोझिकोड में साइबरपार्क। 

उन्होंने आगे कहा कि इनफिनिटी सेंटर का लक्ष्य एनआरआई के लिए केरल स्थित स्टार्टअप्स और केएसयूएम के साथ विभिन्न सहयोग अवसरों के माध्यम से खुद को उद्यमिता सपोर्ट में लाने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनना है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *