– फोटो : amar ujala
विस्तार
ट्रॉमा सेंटर के बाहर सक्रिय निजी अस्पताल के दलालों पर लगाम लगाने के लिए केजीएमयू अब पुलिस की मदद लेगा। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने इसे लेकर ज्वाइंट कमिश्नर के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की है।
ट्रॉमा सेंटर में रोजाना काफी संख्या में मरीज आते हैं। पर्याप्त बेड न होने पर इनमें से कई को लौटना पड़ता है। कई बार एंबुलेंस संचालक और दलाल इन्हें निजी अस्पताल पहुंचा देते हैं, जहां जमकर वसूली होती है।
ये भी पढ़ें – अयोध्या: तस्वीरों में देखें राममंदिर की सीढ़ी व दरवाजों का काम, 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्त करेंगे रामलला के दर्शन
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024: संघ के अनुषांगिक संगठन दूर करेंगे चुनावी राह के कील कांटे, भगवा माहौल बनाने की कोशिश शुरू
दलालों पर लगाम न लगने से परिसर से भी मरीजों की शिफ्टिंग हो जाती है। इसमें कर्मचारियों की भूमिका भी उजागर हो चुकी है।