खान मुबारक का शव उसकी बहन के सुपुर्द
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरदोई जिला अस्पताल में बीमारी के चलते जिला कारागार में बंद कुख्यात अपराधी खान मुबारक के शव को उसकी बहन के सुपुर्द कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव लेकर उसकी बहन मंगलवार की सुबह करीब चार बते हरदोई से अंबेडकर नगर चली गई।
इस दौरान माफिया की बहन ने कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है। अल्लाह की चीज थी…अल्लाह ने ले लिया। जिला कारागार में बंद कुख्यात अपराधी खान मुबारक की सोमवार की शाम बीमारी के चलते जिला अस्पताल में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 3.30 बजे मौत हो गई थी।
मंगलवार सुबह करीब तीन बजे वकील बलराम पटेल के साथ माफिया का शव लेने हरदोई उसकी बहन नाजमीन अख्तर पहुंची। उनके साथ बेटी और पड़ोस की चाची भी मौजूद रहीं। हालांकि दोनों कार से बाहर नहीं निकलीं। यहां करीब 55 मिनट की कागजी लिखा पढ़ी हुई।