छह महीने पहले हुई थी कोर्ट मैरिज
शुरू में बताया गया कि सना खान अपने बिजनेस पार्टनर से मिलने आई थी। अब पता चल रहा है कि अमित और सना ने छह महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। अमित ने सना से पैसे लेकर बिजनेस में लगाए थे। जब सना ने पैसे वापस मांगे तो दोनों में विवाद हुआ। झगड़ा बढ़ा तो सना ने भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया और अमित ने गुस्से में आकर उसके सिर पर डंडे से वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। बाद में अमित ने मानेगांव जाकर नदी में लाश को फेंक दिया। अब दोनों शहरों की पुलिस लाश की तलाश कर रही है। पता चला है कि अमित का एक सहयोगी भी था, जिसकी तलाश की जा रही है।
पति भी दो अगस्त से गायब था
जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि सना जिस अमित साहू से मिलने आई थी, वह भी गायब है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। साइबर सेल की मदद ली गई। पता चला कि दो अगस्त को उसकी आखिरी लोकेशन जबलपुर के पास कटंगी थी। अमित साहू ढाबा चलाता था। वहां पुलिस पहुंची तो सना के गायब होने के राज की परतें खुलने लगी। ढाबा कर्मचारी ने बताया कि अमित ने कार धोने को कहा था। जब कार की सफाई की तो उसमें खून के धब्बे थे। शक को यकीन में बदलने के लिए पुलिस ने अमित साहू की तलाश शुरू की और उसे हिरासत में लिया। थोड़ी सख्ती में वह टूट गया और हत्या कबूल कर ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने बताया कि अमित ने ही उसकी लाश को नदी में फेंका था।