मृतक का फाइल फोटो, शव ले जाते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के बिजुआ क्षेत्र में जंगल किनारे घास काटने गए युवक को बाघ ने निवाला बना लिया। युवक का अधखाया शव बृहस्पतिवार की सुबह घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर जंगल में बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के भीरा रेंज जंगल के किनारे बसे पल्हनापुर गांव निवासी जोखे का 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू बुधवार दोपहर करीब तीन बजे जंगल किनारे खेत में घास काटने गया था। बाघ ने हमला कर उसे दबोच लिया। बाघ युवक को करीब दो किलोमीटर दूर खींच कर जंगल में ले गया और उसके शरीर को आधा खा लिया।
ये भी पढ़ें- UP: फलस्तीन के लिए चंदा मांग रहा सिपाही, फेसबुक पर लगाया ऐसा स्टेट्स; एक्स पर लोगों ने की डीजीपी से शिकायत
गुड्डू की पत्नी तारावती ने बताया कि शाम तक जब पति घर वापस नहीं आए तो गांववालों के साथ उसकी तलाश शुरू की। पूरी रात ढूंढने के बाद भी गुड्डू का कहीं पता नहीं चला। बृहस्पतिवार सुबह जब कुछ लोग लकड़ी बीनने जंगल गए तो उन्होंने गुड्डू का अधखाया शव पड़ा देखा। उन्होंने गुड्डू की पत्नी को सूचना दी।