सड़क पर गिरे पेड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी में सोमवार सुबह से आसमान साफ था। दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए। देखते ही देखते आंधी चलने लगी। आंधी इतनी तेज थी कि आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। गांवों में छप्पर उड़ गए। कई जगह टीनशेड उड़कर दूर जा गिरे। कुछ जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन ठप होने की सूचना मिली है। आंधी के बाद बारिश भी हुई। इससे धान और गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है।
जिले में सोमवार दोपहर को अचानक मौसम बदल गया। काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज आंधी आ गई। आंधी इतनी तेज थी कि कई पेड़ गिर गए। इससे माहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर आवागमन रुक गया। सड़क पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं। आंधी आने से जो जहां था, वहीं ठहर कर रह गया। वाहनों के पहिए थम गए। सड़कों पर जाम लग गया। गोला और मोहम्मदी में दोपहर के वक्त रात जैसा अंधेरा छा गया।
ये भी पढ़ें- Weather: पीलीभीत में बारिश के साथ भयंकर ओलावृष्टि, कार का शीशा टूटा, फसलों को नुकसान