सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ललितपुर जिले के बार थाना क्षेत्र की बम्हौरी सहना ग्राम पंचायत के प्रधान पति का रविवार को शव मिलने सनसनी फैल गई। प्रधान पति शंकर ऊर्फ महादेव (35) का शव रविवार को ग्राम लड़वारी-पारौन के निकट सड़क पर चार पहिया गाड़ी के पास पड़ा मिला। उधर से गुजर रही पत्नी और बेटे ने शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। माथे पर चोट का निशान भी पाया गया। घटना से परिजनों का कोहराम मच गया।
बम्हौरी सहना गांव निवासी पूर्व प्रधान शंकर (35) पुत्र देशपत की पत्नी कविता वर्तमान में ग्राम पंचायत की प्रधान है। जानकारी के मुताबिक, शंकर अक्सर बबीना में रहता था। कुछ दिन पहले वह यहां आया था और 15 अगस्त को वापस बबीना चला गया। रविवार को ग्राम प्रधान अपने पुत्र सत्यम के साथ दवाई के लिए शंकरपुरा गई थी। जब वह वापस लौट रही थी तो रास्ते में ग्राम लड़वारी व पारौन के मध्य उन्हें अपनी चार पहिया गाड़ी खड़ी दिखाई दी। प्रधान ने बेटे से बाइक रुकवाकर गाड़ी के पास जाकर देखा तो शंकर का शव और उसके पास एक तौलिया पड़ी थी।
सूचना पर थाना प्रभारी मनोज कुमार फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। घटना की जानकारी पर एएसपी अनिल कुमार,सीओ कुलदीप कुमार ने गांव पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। थाना पुलिस के अनुसार देर शाम तक घटना की तहरीर नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक शंकर पर करीब ढाई साल पहले अपने साले की हत्या का आरोप लगा था। वह उस मामले में जेल गया था। एक साल जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटा था। घटना को उस मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा है। पुलिस उस पर भी जांच कर रही है। घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। पुलिस घटना के पीछे किसी रंजिश अथवा किसी नजदीकी के शामिल होने पर भी जांच कर रही है। थाना पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर आसपास रहने वालों से भी पूछताछ कर रही है।
सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक परिजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।