लियो
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
Movie Review
लियो
कलाकार
विजय
,
संजय दत्त
,
तृषा
,
प्रिया आनंद
,
अर्जुन
,
मैडोना सेबस्टियन
और
गौतम वासुदेव मेनन आदि
लेखक
लोकेश कनगराज
,
रत्न कुमार
और
धीरज वैद्य
निर्देशक
लोकेश कनगराज
निर्माता
एसएस ललित कुमार
और
जगदीश पलानीसामी
रिलीज
19 अक्टूबर 2023
फिल्म ‘मास्टर’ के बाद निर्देशक लोकेश कनगराज और अभिनेता विजय की जोड़ी फिल्म ‘लियो’ में नजर आई है। फिल्म ‘कैथी’ और ‘विक्रम’ के बाद यह फिल्म लोकेश कनगराज सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी किस्त है। लेकिन, इस यूनिवर्स के नाम पर लोकेश ने अपने ही प्रशंसकों के साथ धोखा किया है। विक्रम और रॉलेक्स का पूरी फिल्म दर्शक इंतजार ही करते रहे और जो हाथ आया वह धोखे के सिवा कुछ नहीं है। फिल्म पूरी तरह से एक्शन मसाला है। और, मसाले लोकेश ने फिल्म में भरपूर डाले हैं। बस कहानी उनके हाथ से छिटक गई।