सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
शिव की नगरी काशी को मांस-मदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित करने के लिए आगमन संस्था और ब्रह्म सेना की ओर से संत आग्रह पदयात्रा छह अगस्त को निकाली जाएगी। कश्मीरीगंज स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से सुबह आठ बजे यात्रा शुरू होगी। शुभारंभ ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे।
संत पदयात्रा के आरंभ में भगवान शिव, प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण के विग्रह का पूजन काशी के साधु-संत करेंगे। राममंदिर के 150 वेदपाठी बटुक, ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की 50 बहनें और पाणिनी कन्या महाविद्यालय की ऋषिकाएं पारंपरिक परिधान में शामिल होंगी।
सबसे आगे ‘काशी हो मांस मदिरा मुक्त क्षेत्र’ का बैनर होगा। पीछे दो बैंड पार्टियां भक्ति गीतों की धुन बजाएंगी। यात्रा वापस राममंदिर पहुंच कर विराम लेगी। कांची कामकोटी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती महाराज का ऑडियो संबोधन होगा। इसके बाद काशी के संत-महात्माओं का संबोधन होगा। यात्रा में मठ मंदिरों के महामंडलेश्वर, संत और महंत शामिल होंगे।