सुरक्षा में तैनात जवान।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम गीता प्रेस जैसे घने आबादी वाले इलाके में होने की वजह से एलआईयू ने खतरे की आशंका जताई है। इसे देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त तैयारियां भी की हैं। गीता प्रेस के आसपास के मकान-दुकानों की छतों पर स्नाइपर तैनात होंगे। दूसरे, गीता प्रेस के आसपास के 250 घरों की छतों पर से ईंट-पत्थर हटवा गए हैं और यहां पर रहने वाले सभी की जांच की गई है।
एलआईयू ने 22 लोगों पर नजर रखी है। विरोध को देखते हुए कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान और समाजसेवी संपूर्णानंद मल्ल को नजरबंद करने की तैयारी है। वहीं 20 और लोगों को चिह्नित किया गया है, जो विरोध कर सकते हैं, उनके पीछे भी पुलिस वालों की ड्यूटी लगा दी गई है।
इसे भी पढ़ें: गोरक्षनगरी में ही मिला था मोदी को पहली बार CM बनने का संदेश, दिल्ली से आ गया था बुलावा