2024 लोकसभा चुनाव में अहम हो सकती है इन दलों की भूमिका
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी और विपक्षी दलों की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। एक ओर जहां कांग्रेस के नेतृत्व में बंगलूरू में 26 विरोधी दल इकट्ठा हुए। वहीं दूसरी ओर भाजपा नीत एनडीए के जमावड़े में 38 दलों ने चुनावी रणनीति पर माथापच्ची की। हालांकि, इस बीच देशभर के 11 राजनीतिक दल ऐसे भी हैं जो दोनों में से किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनें।
हालिया सियासी घटनाक्रमों के बाद 65 पार्टियां या तो भाजपा या कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो गई हैं। वहीं संसद में कुल 91 सांसदों के साथ कम से कम 11 और पार्टियां हैं जिन्होंने अगले साल होने वाले आम चुनावों में फिलहाल न्यूट्रल रहने का विकल्प चुना है।