Sachin and Seema Haider love story
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पबजी पार्टनर सचिन मीणा के प्यार में चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर की हिंदी, भारतीय पहनावे और पूजा-पाठ की जानकारी से स्थानीय निवासी हैरान हैं। रविवार को सीमा ने तुलसी पूजन किया। उसने गले में लाल रंग का राधे-राधे लिखा स्कार्फ पहनकर माता तुलसी को जल चढ़ाया।
सीमा कहती है कि पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्में खूब देखी जाती हैं। वह मोबाइल पर फिल्में देखती है। इससे उसे हिंदुस्तान पहनावे और तौर-तरीके की बखूबी जानकारी है। उसने तेनालीरामा सीरियल देखकर अच्छी हिंदी बोलना सीखी है।
सीमा ने बताया कि नेपाल में सात दिन तक सचिन के साथ समय बिताने के दौरान बॉलीवुड फिल्म के गीतों पर उसने लगभग 100 रील बनाईं थीं। इधर, सचिन के परिजन सीमा का धर्म परिवर्तन कराने की औपचारिकताओं के संबंध में जानकारों से सलाह ले रहे हैं।
सचिन मीणा के घर दूसरे दिन भी मीडियाकर्मी और सीमा हैदर से मिलने वालों का जमावड़ा लगा रहा। सीमा और सचिन की प्रेम कहानी में विदेश में बैठे लोग भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।