Mallikarjun Kharge
– फोटो : Social Media
विस्तार
कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर हमला किया है। कांग्रेस का कहना है कि विपक्षी एकता की बैठकों और कर्नाटक विधानसभा में करारी हार से भाजपा सचेत हो गई है, जिस वजह से उन्होंने एलपीजी की कीमतों को घटाया है। कांग्रेस का कहना है कि जनता को ऐसे और उपहारों की उम्मीद करनी चाहिए क्योंकि पीएम मोदी अपनी कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते। वह इसके लिए बेताब हैं।
खरगे- जनता ने भाजपा को बाहर करने का मन बनाया
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि जब वोट घटने लगते हैं तो चुनावी सौगातें बंटने लगते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोगों की मेहनत की कमाई को लूटने वाली निर्दयी मोदी सरकार अब माताओं और बहनों के प्रति दिखावटी सद्भावना प्रकट करती है। खरगे का कहना है कि साढ़े नौ साल तक सिलेंडर 1100 रुपये में बेचते वक्त, आम लोगों की जिंदगी को तबाह करते वक्त स्नेही उपहार क्यों नहीं सूझा। सरकार को पता होना चाहिए कि परेशान जनता का गुस्सा 2024 में 200 रुपये की सब्सिडी से कम नहीं हो सकता। खरगे का कहना है कि जनता ने ठान लिया है कि महंगाई को मात देने के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करना होगा।
रमेश बोले- तिनके का सहारा ले रही है भाजपा
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश का कहना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले ही भाजपा को अपनी हार का अंदेशा हो गया है। रमेश ने ट्वीट कर कहा कि मिस्टर मोदी एलपीजी की अचानक कटौती क्यों। भाजपा असल में तिनके का सहारा ले रही है। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले एलपीजी की कीमते बढ़ाईं। साढ़े नौ वर्षों तक 31.37 करोड़ लोगों को लूटा है। जनता की जेब से भाजपा ने 8.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लूट की है। चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को माताओं-बहनों को तोहफा देना याद आ गया।