प्रतिमा की उंगली तोड़ दी गई।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र के बरगदी कला गांव में अराजकतत्वों ने आंबेडकर प्रतिमा की उंगली तोड़ दी। मंगलवार सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। मामले में देर शाम तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई थी।
बरगदी कला गांव में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। गांव के सूरज के मुताबिक मंगलवार सुबह पार्क की तरफ गए तो देखा कि प्रतिमा के दाएं हाथ की उंगली टूटी है। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग जुट गए। गांव के दीपराज के मुताबिक मामला बिगड़ता देख इटौंजा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस गांव पहुंची तो उसके सामने भी ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की।
पुलिस ने इन्हें शांत करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की। आशंका है कि अराजकतत्वों ने अशांति फैलाने के लिए रात के अंधेरे में प्रतिमा में तोड़फोड़ की। प्रभारी निरीक्षक इटौंजा सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।