सीसीटीवी में दिखा चोर।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशाल मेगा मार्ट के लॉकर से रविवार दोपहर 21 लाख 59 हजार रुपये चोरी हो गए। मार्ट मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो एक नकाबपोश महिला संदिग्ध मिली। उसकी तलाश शुरू की गई है। वहीं, मार्ट के 37 कर्मचारी व अधिकारियों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर विक्रम सिंह के मुताबिक विशाल मेगा मार्ट में आशियाना सेक्टर-जी निवासी अजय सिंह बतौर एरिया मैनेजर तैनात हैं। अजय ने बताया कि विशाल मेगा मार्ट की पहली मंजिल पर बने मैनेजर काउंटर के पास मुख्य लॉकर है। इसमें 21 लाख 59 हजार रुपये रखे थे। नौ जुलाई की सुबह लॉकर से सारे रुपये चोरी हो गए। उन्होंने वारदात में मार्ट के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध बताई।
ढाई घंटे तक बिना रोक-टोक घूमती रही
अजय ने तहरीर के साथ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को दी। इसमें एक नकाबपोश, चश्मा लगाए महिला दिखी। वह मार्ट के अंदर सुबह करीब 8.47 बजे प्रवेश करती है और करीब 11 बजे तक मार्ट में रहती है। इस दौरान वह सभी मंजिल पर बिना रोक-टोक के घूमती रही। मार्ट में प्रवेश करने के करीब दो घंटे बाद संदिग्ध महिला मैनेजर के काउंटर के पास पहुंची। वहां पहले उसने सीसीटीवी कैमरे का रुख पास की दीवार की तरफ किया, फिर वारदात को अंजाम दिया। मार्ट से बाहर निकलते समय उसके हाथ में एक कार्टून था, जिसे उसने दोनों हाथों से पकड़कर रखा था।
ये भी पढ़ें – भाजपा ने जयंत चौधरी के लिए फैलाई बाहें, कहा- अगर आना चाहें तो स्वागत है
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी ने की बाढ़ व जलभराव की समीक्षा, राहत आयुक्त कार्यालय को किया अलर्ट
30 जून को गायब हो गई थीं दो चाबियां
एरिया मैनेजर अजय सिंह के मुताबिक मार्ट से 30 जून को लॉकर की दो चाबियां गायब हो गई थीं। इसकी जानकारी मार्ट के अधिकारियों को दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक शुरुआती पड़ताल में आया कि लॉकर की चार सेट चाबी हैं। जो मार्ट के चार मैनेजर (मुख्य प्रबंधक, स्टोर, हाउसकीपिंग और परचेजिंग मैनेजर ) के पास रहती हैं। लॉकर एक साथ दो मैनेजर की चाबी लगने के बाद ही खुलता है। पुलिस ने केस दर्ज कर 37 कर्मचारियों व चारों मैनेजर से पूछताछ की है। पांच को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि वारदात को अंजाम देने आई संदिग्ध महिला मार्ट के हर कोने से वाकिफ थी। पुलिस के मुताबिक वारदात में अंदर का ही जिम्मेदार शामिल है। उसी के इशारे पर महिला ने पैसे उड़ाए हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।