प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आशियाना इलाके में रहने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक छात्रा से कई दिनों से दूर का रिश्तेदार छेड़छाड़ कर रहा है। आरोपी ने युवती की कुछ फोटो को एडिट कर उसको अश्लील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी।
शोहदे की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने कोचिंग जाना बंद कर दी। बावजूद इसके आरोपी लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल व मैसेज कर युवती को परेशान कर रहा है। आजिज आकर युवती ने शनिवार को आशियाना थाने में मड़ियांव के सुनील वर्मा व उसके परिजनों पर केस दर्ज कराया है।
युवती के अनुसार, आरोपी ने प्यार के जाल में फंसाकर उसकी कुछ निजी तस्वीरें हासिल कर ली हैं। इसके अलावा आरोपी का दूसरी युवती से भी चक्कर है। इसकी जानकारी पर उससे संपर्क बंद कर दिया तो युवक भड़क उठा और ब्लैकमेल करने लगा।
आरोप है कि सुनील के परिजन भी उसके गलत कामों में साथ देते हैं। लाख मिन्नतें करने के बाद भी उसके फोटो व चैट डिलीट करने को आरोपी तैयार नहीं हुए। युवती ने दूसरा सिम कार्ड ले लिया तो आरोपी ने उसके फोटो व चैट उसके भाई को भेज दिए। आरोपी ने युवती की फोटो अपने व्हाट्सएप डीपी पर भी लगा ली है। हद तो तब हो गई जब युवती की फोटो को एडिट कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।