हादसे के बाद का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अपने जन्मदिन की पार्टी कर शनिवार देर रात कार से घर लौट रहे सार्थक पहवा (23) की सड़क हादसे में मौत हो गई। गोमतीनगर के अंबेडकर उद्यान के पास उसकी कार बेकाबू होकर यूनीपोल से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, कार में एक महिला दोस्त भी मौजूद थी। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर घर में मातम पसर गया। युवक की मां शिल्पी का रो-रोकर बुरा हाल था।
सार्थक पहवा निरालानगर निवासी टायर कारोबारी रमन पहवा का बेटा था। कारोबारी की सीतापुर रोड पर शिल्पी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। शनिवार को सार्थक अपने दोस्त की कार लेकर गोमतीनगर इलाके में जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था। लौटते वक्त रात करीब तीन बजे उसकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर लगे यूनीपोल से टकरा गई। यूनीपोल टूटकर गिर गया और कार डिवाइडर में फंस गई। पुलिस ने सार्थक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि शनिवार को सार्थक का जन्मदिन था। उसने हाल ही में मुंबई के एक निजी संस्थान से बीबीए की पढ़ाई पूरी की थी, जबकि उसकी बहन खुशी भी मुंबई में पढ़ाई कर रही है। हादसे के वक्त कार में युवक की अनन्या नाम की एक दोस्त भी बैठी थी। वह जानकीपुरम की रहने वाली है। हादसे में उसे भी चोट आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।