Lucknow: बेटे की बर्थडे पार्टी को लेकर पति-पत्नी में बहस, नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान

Lucknow: बेटे की बर्थडे पार्टी को लेकर पति-पत्नी में बहस, नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान



आफरीन (फाइल फोटो)
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बेटे के पहले जन्मदिन पर होने वाली पार्टी को लेकर सोमवार रात को पति-पत्नी में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद पति घर से निकल गया। कुछ देर बाद वह लौटा तो पता चला कि पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। दो दिन बाद बेटे का जन्मदिन था।

अलीगंज अहिबरनपुर निवासी इरफान निजी पैथोलॉजी में काम करता है। इरफान के अनुसार उसके सबसे छोटे बेटे अरहान का बृहस्पतिवार को पहला जन्मदिन है। इरफान और उसकी पत्नी आफरीन (27) बेटे जन्मदिन की पार्टी करना चाह रहे थे। इसके लिए तैयारियां कर रहे थे। सोमवार रात को आफरीन ने पति को बताया कि उसके मायके वाले किसी कारण वश पार्टी में नहीं शामिल हो पाएंगे।

ये भी पढ़ें – जातीय जनगणना पर खुलासा: यूपी में 22 साल पहले थे 54 फीसदी ओबीसी, 30 फीसदी थे एससी, जानिए जातिवार आंकड़े

ये भी पढ़ें – बिहार में जातीय जनगणना ने यूपी में भाजपा की चिंता बढ़ाई, मुद्दा बना तो होगा नुकसान

इस बात को लेकर इरफान और आफरीन में बहस हो गई। इसके बाद इरफान घर से बाहर निकलकर दोस्त से मिलने चला गया। घर पर पत्नी के साथ बेटा आतिफ (8), अरवी (5) व अरहान था। एक घंटे बाद जब इरफान लौटा तो बच्चे बाहर वाले कमरे में थे। उसने पत्नी आफरीन को कई आवाज दी, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर इरफान उसके कमरे में पहुंचा तो पहुंचा तो देखा कि पत्नी ने छत में लगे कुंडे से दुपट्टे के फंदे के सहारे फांसी लगा ली थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में हैगिंग के चलते मौत की पुष्टि हुई है। इंस्पेक्टर अलीगंज नागेश उपाध्याय का कहना है कि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि मायके वाले तहरीर देते हैं तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम हाउस पर मायके व ससुराल वाले भिड़े

प्रयागराज निवासी आफरीन के भाई जुबैर ने फोन पर बताया कि उनकी बहन की हत्या की गई है। उनका आरोप है कि पति ने बहन की मौत की खबर उन लोगों को मंगलवार दोपहर को दी। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद आफरीन के कुछ रिश्तेदारों और ससुराल वालों के बीच शव को साथ ले जाने का लेकर बहस हो गई। रिश्तेदार आफरीन के मायके वालों के आने के बाद ही शव को ले जाने की बात कह रहे थे, जबकि पति व ससुराल वाले शव साथ ले जाना चाह रहे थे। दोनों पक्षों के बीच बहस के दौरान जमकर हाथापाई भी हुई। चौक पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

इधर, दुकानदार सहित दो ने लगाई फांसी

सैरपुर के रैथा रोड इलाके में रहने वाले फर्नीचर दुकानदार अनिल शर्मा (45) ने मंगलवार शाम पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगा ली। वही, तालकटोरा में बादशाह खेड़ा आलमनगर निवासी राघवेंद्र तिवारी (47) ने सोमवार रात अपने कमरे में फांसी लगा ली। पत्नी कुसुम के देखने पर घरवाले उसे उतार कर ठाकुरगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *