– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेट्रो स्टेशन से 125 नई इलेक्ट्रिक बसों को लिंक किया जाएगा। इससे सफर खासा आसान हो जाएगा। सभी इलेक्ट्रिक बसें 21 मेट्रो स्टेशनों के बीच आवागमन को आसान बनाएंगी। इस संबंध में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट को निर्देश दिए हैं।
आने वाली 125 नई बसों के रूट तय करने के लिए अफसरों को निर्देशित किया गया है। प्रत्येक रूट पर संचालित होने वाली ई-बसों की समय सारणी भी मेट्रो ट्रेन के हिसाब से बनाई जाएगी।
सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि नए रूटों के चयन के लिए एक कमेटी बनाकर सर्वे कराया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो रूट तय किए जाएंगे।