नेहा सिंह राठौर
– फोटो : Twitter
विस्तार
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एक अधिवक्ता और आरएसएस के स्वयंसेवक ने गोमतीनगर थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।
गोमतीनगर के विश्वासखंड इलाके में अधिवक्ता और आरएसएस के स्वयंसेवक अनघ शुक्ल रहते हैं। उनके अनुसार लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के ट्विटर अकाउंट से एक विवादित ट्वीट पोस्ट किया गया था। इसमें आरएसएस की ड्रेस पहने एक व्यक्ति सामने बैठे व्यक्ति पर पेशाब करता दिखाई पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें – जनसुविधा केंद्र पर दिनदहाड़े बदमाशों का धावा, 3.50 लाख लूटे, पांच टीमें धरपकड़ में लगीं
ये भी पढ़ें – बढ़ती महंगाई से नौकरीपेशा लोग परेशान, परिवार चलाना हो रहा मुश्किल, पीएम मोदी से की अपील
इसे लेकर शनिवार को उन्होंने गोमतीनगर थाने में नेहा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की। इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय का कहना है कि जांच के लिए साइबर क्राइम सेल से मदद ली जा रही है।