सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी व सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सपा कार्यकर्ता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। गुरुवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर ‘इस बार पीडीए सरकार’ के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं।
इस पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी आंदोलन व विचार हमेशा से ही सामाजिक न्याय का पक्षधर रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समाज के उस तबके के लिए संघर्षरत हैं जिसे अब तक उसका अधिकार और सम्मान नहीं मिला है। इसमें पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक आते हैं। यही पीडीए है। पीडीए मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक।
ये भी पढ़ें – प्रदेश कमेटी के बिना कैसे जंग लड़ेगे सपाई, राष्ट्रीय सम्मेलन के नौ महीने बाद भी कार्यकारिणी का गठन नहीं
ये भी पढ़ें – पुलिस से भागते समय नहर में गिरकर युवक की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप
#WATCH | “Samajwadi agitation and ideology have been in favour of social justice. Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav has been working for the people who have been deprived of justice and any kind of services…Akhilesh Yadav has been fighting for the rights of those who’ve been… pic.twitter.com/AYTsuyvnzb
— ANI (@ANI) July 6, 2023
समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 80 हराओ भाजपा बचाओ का नारा दिया है।
अखिलेश यादव का कहना है कि इस बार लोकसभा के चुनाव में एनडीए को पीडीए हराएगा।