सीएम के पैर छूते रजनीकांत, इस तस्वीर ने सुर्खियां बटोरी थी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किया गया। मामले में शनिवार को हजरतगंज थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस अब साइबर क्राइम सेल की मदद से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के बारे में पता लगा रही है।
वजीरगंज के कुंडरी रकाबगंज इलाके में कारोबारी व समाजसेवी बृजेंद्र बाजपेयी रहते हैं। उनके मुताबिक, फेसबुक व यूट्यूब पर सीएम योगी आदित्यनाथ और सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर काफी आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया गया। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले का नाम पीयूष मानुष है।
मामले में बृजेंद्र ने हजरतगंज पुलिस से लिखित शिकायत की। पीयूष के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने वाले के बारे में पता लगा रही है।