सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद के बिलारी नगर पालिका परिषद में तैनात अवर अभियंता (जेई) तेजपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। पेयजल की पाइपलाइन बिछाने व मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत बजट का दूसरी किश्त जारी कराने के लिए शासन को फर्जी फोटोग्राफ भेजने और नियमविरुद्ध कार्य करने की शिकायत पर निदेशक स्थानीय निकाय डॉ. नितिन बंसल ने जेई के निलंबन की कार्रवाई की है।
आदेश के मुताबिक, बिलारी बाजार में पेयजल पाइपलाइन के विस्तार और पुराने लाइन की मरम्मत का काम हो रहा है । इसके लिए पहली किश्त के तौर पर शासन ने 54.39 लाख रुपये जारी किए थे। इसी कड़ी में डीएम के माध्यम से पहली किश्त की धनराशि खर्च के संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ दूसरी किश्त के भुगतान करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था । नियमानुसार पहली किश्त से कराए गए कार्यों के फोटोग्राफ भी लगाए गए थे।
शासन स्तर पर दूसरी किश्त जारी करने से पहले जब फोटोग्राफ का सत्यापन किया गया तो पाया गया कि कुछ फोटोग्राफ तो वास्तविक थे और कुछ फोटोग्राफ संपादित (एडिट) किए हुए थे। शासन ने जेई तेजपाल को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए निलंबित करने का आदेश दिया था। निदेशक स्थानीय निकाय ने उन्हें निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय निकाय निदेशालय में तैनात सहायक निदेशक सविता शुक्ला को जांच अधिकारी बनाया गया है। निलंबन के दौरान जेई को डीएम मुरादाबाद के (एलबीसी) कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।