Lucknow News : बसपा से निकाले गए इमरान मसूद, कांग्रेस में जाने पर बोले- लोगों से सलाह कर लूंगा निर्णय

Lucknow News : बसपा से निकाले गए इमरान मसूद, कांग्रेस में जाने पर बोले- लोगों से सलाह कर लूंगा निर्णय



इमरान मसूद

विस्तार


कांग्रेस का हाथ छोड़कर साइकिल की सवारी करते हुए हाथी पर सवार इमरान मसूद के एक बार फिर कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की तारीफ के बाद बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दमदार मुस्लिम नेताओं में गिने जाने वाले सहारनपुर निवासी इमरान मसूद विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनवरी 2022 में सपा में शामिल हो गए। उन्हें उम्मीद थी कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी बनाएगी और वह अपने कुछ खास लोगों को भी पार्टी से टिकट दिलाने में सफल हो जाएंगे, लेकिन निराशा हाथ लगी। सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। विधानसभा चुनाव परिणाम आया और भाजपा फिर सत्ता में आ गई। ऐसे में इमरान मसूद ने सपा अध्यक्ष पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने यहां तक कहा कि सपा मुखिया ने उन्हें बुलाकर अपमानित किया। अक्तूबर 2022 में वह बसपा में शामिल हो गए। बसपा में पारिवारिक सदस्य को बसपा के टिकट पर सहारनपुर मेयर का चुनाव लड़ाया, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें – अखिलेश से मिलने पहुंचे स्वामी प्रसाद के बयानों से नाराज महंत, कहा-उन्हें पार्टी से निकालें या माफी मंगवाएं

ये भी पढ़ें – घोसी उपचुनाव: भाजपा ने दो दर्जन से अधिक मंत्री, 60 से ज्यादा विधायक और पदाधिकारियों को किया तैनात

इतना ही नहीं, 23 अगस्त को लखनऊ में बसपा नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बसपा सुप्रीमो मायावती ने की थी। मसूद उसमें भी नहीं पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ की। मंगलवार को बसपा से उनके निष्कासन का पत्र जारी कर दिया गया। इस पत्र में उन पर पार्टी की सदस्यता रसीद जमा न करने का आरोप लगाया गया है। यह भी कहा गया है कि इमरान मसूद को पहले ही बता दिया गया था कि यदि मेयर का चुनाव उनके परिवार का सदस्य जीतता है तब ही मसूद को लोकसभा का टिकट दिया जाएगा। फिलहाल इस पूरे प्रकरण पर इमरान मसूद का कहना है कि वह अपने सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे। उसमें तय करेंगे की किस पार्टी के साथ जाना है। उन्होंने कहा कि वह जिस भी दल में रहे हैं हमेशा सही बात कहते रहे हैं। मौजूदा सियासी परिस्थितियों में राहुल गांधी भाजपा के खिलाफ डट कर खड़े हैं।

दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासी नब्ज पर नजर रखने वालों का कहना है कि इमरान मसूद के लिए सपा और बसपा के दरवाजे फिलहाल बंद हो चुके हैं ऐसी स्थिति में उनका कांग्रेस में जाना तय है। कांग्रेस से बातचीत तय होने के बाद ही उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की तारीफ कर सियासी सुर्खियां बटोरनी शुरू की है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *