CBI
– फोटो : Agency (File Photo)
विस्तार
सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को छावनी परिषद कार्यालय, कानपुर में छापा मारकर बाबू धर्मेंद्र कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आनंद वर्मा उर्फ लड्डू को 20 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी की पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के लिए इन लोगों ने रुपये मांगे थे। दोनों से कार्यालय में दिनभर पूछताछ होती रही। इसके बाद टीम ने धर्मेंद्र के घर पहुंचकर भी घंटों छानबीन की। उधर, छावनी परिषद ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उधर, सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने बुधवार को प्रतापगढ़ जिले की लालगंज तहसील के पोस्ट आफिस में तैनात असिस्टेंट मैनेजर निशांत पांडेय को 9600 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट आफिस के एजेंट रामचंद्र त्रिपाठी से अगस्त, 2023 के कुल कमीशन 24 हजार रुपए का भुगतान करने के एवज में 40 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था, एजेंट की शिकायत पर निशांत पांडेय को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास सी तलाशी ली गई। सीबीआई उसे लखनऊ लाकर बृहस्पतिवार को अदालत में पेश करेगी।
रेलबाजार निवासी सफाई कर्मचारी रामवती पत्नी इंदल जून में सेवानिवृत्त हुईं थीं, पर अभी तक न तो उन्हें फंड, ग्रेच्युटी मिली और न ही पेंशन शुरू हुई है। रामवती के नाती सौरभ का आरोप है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आनंद वर्मा ने सारे काम कराने के लिए 20 हजार रुपये की घूस मांगी थी। उसका कहना था कि बाबू धर्मेंद्र कुमार को घूस देने पर ही फाइल तैयार होगी। वही ऑडिट कराएगा। बार-बार घूस मांगने और इसके बिना कोई काम होना न देख उन्होंने सीबीआई की एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। इस पर लखनऊ से सीबीआई की टीम के 10 अधिकारी, कर्मी सुबह छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे सौरभ ने आनंद वर्मा को 20 हजार रुपये दिए। तभी टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद धर्मेंद्र कुमार को भी पकड़ा। दोनों के मोबाइल जब्त करने के साथ ही कार्यालय में पूछताछ की। सौरभ, रामरती से भी सवाल-जवाब किए। इसके बाद एक टीम महिला कांस्टेबलों के साथ छावनी परिषद कार्यालय के पास स्थित धर्मेंद्र कुमार के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ के साथ ही छानबीन की। छावनी परिषद के पीआरओ ने बताया कि परिषद के सीईओ अनुज गोयल ने धर्मेंद्र कुमार और आनंद वर्मा को निलंबित कर दिया है।
अवैध रूप से टॉवर लगवाने के मामले में भी पूछताछ की चर्चा
सीबीआई की एंटी करप्शन टीम का छापा पड़ते ही छावनी क्षेत्र में अवैध रूप से आठ टाॅवर लगवाने और इस मामले में पूर्व ब्रिगेडियर नवीन सिंह आदि के खिलाफ हो रही जांच के तहत कार्रवाई की चर्चा होने लगी। इस मामले में भी सीबीआई जांच कर रही है। बाद में छावनी परिषद के जनसंपर्क अधिकारी अमित यादव ने स्थिति स्पष्ट की।