विस्तार
लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में एक युवक ने महिला से छेड़छाड़ की। विरोध पर उसका हाथ पकड़कर घसीटने लगा। पति बचाने पहुंचा तो उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित दंपती ने केस दर्ज कराया है।
पीड़िता के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 10 बजे वह खरीदारी कर घर लौट रही थी। घर के बाहर खड़ा राजकुमार उसे देखते ही टिप्पणी करने लगा। विरोध पर गालियां देते हुए हाथ पकड़ लिया। विरोध पर उसे घसीटने लगा।
ये भी पढ़ें – माफिया के खौफ का खामोशी से अंत: खान मुबारक ने व्यापारी के सिर पर बोतल रख गोली से उड़ाई, कहा था- एक को मारने…
ये भी पढ़ें – भाषा विवि: गर्ल्स हॉस्टल की मेस के नाश्ते में निकली बीड़ी, फटकार लगाने पर कुक ने की शरारत
चीखपुकार सुनकर बचाने पहुंचे महिला के पति को भी आरोपी ने पीट दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों को जुटता देख राजकुमार धमकाते हुए भाग निकला। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।