Lucknow: सपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का सात करोड़ का बंगला पुलिस ने जब्त किया

Lucknow: सपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का सात करोड़ का बंगला पुलिस ने जब्त किया



– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

सहारनपुर के गैंगस्टर, खनन माफिया व पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला का गोमतीनगर स्थित सात करोड़ का आलीशान बंगला पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सहारनपुर व गोमतीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। हाजी इकबाल लम्बे समय से फरार चल रहा है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ 45 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

सहारनपुर के एसएसपी डॉ. विपिन टाडा के मुताबिक हाजी इकबाल की करोड़ों रुपये की संपत्तियां लखनऊ, नोएडा और सहारनपुर में हैं। डीएम सहारनपुर के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में एक टीम लखनऊ भी भेजी गई। हाजी इकबाल का एक बंगला विशाल खंड (2/12) में हैं। सहारनपुर से सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल अपनी टीम के साथ आए और गोमती नगर थाने पहुंचे। यहां से अतिरिक्त निरीक्षक पंकज राय व सब इंस्पेक्टर अंकित शर्मा मदद के लिए साथ गए। संयुक्त टीम ने हाजी इकबाल के बंगले पर मुनादी कराई। इसके बाद नोटिस चस्पा किया।

301 करोड़ की हो चुकी है कुर्क

सहारनपुर पुलिस के मुताबिक पूर्व एमएलसी व गैंगस्टर हाजी इकबाल की सहारनपुर, नोएडा व लखनऊ में 506 करोड़ की संपत्तियों का ब्योरा जुटाया गया है। इनमें से 301 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जबकि 203 करोड़ की संपत्तियां सीज की गई हैं। इन सभी पर सरकारी बोर्ड लगाए गए हैं।

हाजी के चार बेटे व भाई जेल में बंद

हाजी इकबाल पर अवैध खनन, लोगों की संपत्ति कब्जाने, दुष्कर्म, डकैती, मारपीट, जानलेवा हमले, बंधक बनाने जैसी धाराओं में 45 मुकदमे दर्ज हैं। कई मामलों में हाजी इकबाल का बेटा अब्दुल वाजिद, जावेद मोहम्मद अफजाल, अलीशान और भाई पूर्व एमएलसी मोहम्मद अली भी नामजद हैं। हाजी इकबाल के चार पुत्र और भाई फिलहाल जेल में बंद हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *