Mahakal Sawari Live: सभामंडप में हुआ चंद्रमौलेश्वर का पूजन, नगर भ्रमण पर निकली पांचवीं सवारी, देखें लाइव

Mahakal Sawari Live: सभामंडप में हुआ चंद्रमौलेश्वर का पूजन, नगर भ्रमण पर निकली पांचवीं सवारी, देखें लाइव


03:58 PM, 07-Aug-2023

महाकाल की पांचवीं सवारी से पहले सभा मंडप में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का विशेष पूजन अर्चन किया गया। इस पूजन में पूर्व मंत्री पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा किया गया। इस दौरान सभागृह में महाराष्ट्र के प्रमुख संत कालीचरण महाराज भी पहुंचे, जिन्होंने भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद लिया। महाराष्ट्र के प्रमुख संत कालीचरण महाराज ने सभा मंडप में बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया। सभा मंडप में पूजन के बाद बाबा महाकाल की सवारी शुरू हो गई। 

03:54 PM, 07-Aug-2023


महाकाल पाठक वंश परंपरा से तीसरी पीढ़ी में भगवान के अंगरक्षक का दायित्व संभाल रहे हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया

सवारी आने के पहले आवाज लगाते हैं महाकाल के अंगरक्षक

अनंतकोटी…ब्रह्माड नायक…राजाधिराज महाकाल महाराज नगर भ्रमण के लिए पधार रहे हैं। अवंतिकानाथ भगवान महाकाल के अंगरक्षक महाकाल पाठक के इस उद्घोष के साथ ही श्रावण-भदौ मास में भगवान महाकाल की पालकी नगर भ्रमण के लिए रवाना होती है। पाठक तीन पीढ़ी से भगवान के चौबदार अर्थात अंगरक्षक हैं। काफी कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कf सवारी में अश्वरोही दल, सशस्त्र बल की टुकड़ी भी राजवंश की परंपरा का प्रतीक है। इसी प्रकार उनके साथ एक अंगरक्षक भी रहता है, दार इन्हें चौबदार भी कहते हैं जो भगवान के नगर भ्रमण पर रवाना होने तथा पालकी के मंदिर पहुंचने पर भगवान के जाने और आने की घोषणा करते हैं। 

02:16 PM, 07-Aug-2023

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर भगवान की 7 अगस्त को निकलने वाली पांचवी सवारी में पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव और नन्दी रथ पर उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। देखें महाकाल के पांचों स्वरूप

श्री चंद्रमौलेश्वर

गरुड़ पर शिव तांडव स्वरूप

नंदी पर उमामहेश स्वरूप

हाथी पर विराजमान श्री मनमहेश

बाबा महाकाल का होलकर स्वरूप

भगवान महाकाल सवारी को लेकर इस बार और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं। सवारी मार्ग की लगभग 40 ऊंची बिल्डिंग की छत से भी पुलिस पूरे सवारी इंतजाम पर नजर रखेगी। सभी छत पर दूरबीन लिए पुलिसकर्मी नजर आएंगे, वहीं अन्य जिलों से यहां पदस्थ हुए नए निरीक्षकों को भी सवारी मार्ग के संवेदनशील व भीड़ के दबाव वाले स्थानों पर टीम के साथ लगा दिया गया है। 

 

01:07 PM, 07-Aug-2023

Mahakal Sawari Live: सभामंडप में हुआ चंद्रमौलेश्वर का पूजन, नगर भ्रमण पर निकली पांचवीं सवारी, देखें लाइव

सावन के पांचवें सोमवार को महाकालेश्वर भगवान की पांचवीं सवारी निकाली जाएगी। सबसे पहले महाकाल मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके बाद भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी में विराजित भगवान को सलामी देंगे। उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई वापस महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *