मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महराजगंज जिले में परलावल ब्लॉक के ग्राम सभा बलुआ में मनरेगा मजदूरी न मिलने की शिकायत पर जांच करने पहुंची सेक्रेटरी के सामने ही महिला रोजगार सेवक ने पूर्व ग्राम प्रधान की चप्पल से पिटाई कर दी। मामले में भिटौली पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान की तहरीर पर रोजगार सेवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा बलुआ में मनरेगा मजदूरी न मिलने से नाराज मजदूरों ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत की थी। शिकायत की जांच करने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन गुप्ता ग्राम सभा में पहुंची। वहां बारी-बारी से मजदूरों का बयान दर्ज किया जा रहा था।
इसी दौरान मनरेगा मजदूर व पूर्व ग्राम प्रधान ने भी अपनी शिकायत दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि काम हम लोगों ने किया और मजदूरी दूसरे के खाते में भेज दिया गया है। उनकी इस शिकायत से बौखलाई महिला रोजगार सेवक ने सैकड़ों लोगों के सामने चप्पल से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: मेडिकल परीक्षण के लिए जा रही दुष्कर्म पीड़िता मार्ग दुर्घटना में घायल, सुरक्षा की लगाई गुहार
रोजगार सेवक के इस हरकत से बौखलाए ग्रामीण भिटौली थाने में पहुंचे और रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान जयश्री यादव की तहरीर पर रोजगार सेवक स्नेहलता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।