सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
महाराष्ट्र के नासिक जिले में मानव बलि चढ़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि नरबलि देने के लिए नौ साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, गड़ा खजाना पाने के लालच में मालेगांव तालुका में 16 जुलाई को यह सनसनीखेज घटना हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोहेन शिवार गांव के मैदान में खेलते समय बच्चे का अपहरण किया गया था। आरोपियों ने उसका गला काट दिया और शव को आधा जमीन में गाड़ दिया। 18 जुलाई को शव मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। चारों आरोपी उसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उमाजी मोरे (42), रोमा मोरे (25), रमेश सोनावने (21) और गणेश सोनावने (19) के रूप में हुई है।