Maharashtra: भुजबल ने शरद पवार पर साधा निशाना, बोले- विद्रोह के लिए मैं जिम्मेदार नहीं, परिवार में हुई बगावत

Maharashtra: भुजबल ने शरद पवार पर साधा निशाना, बोले- विद्रोह के लिए मैं जिम्मेदार नहीं, परिवार में हुई बगावत



छगन भुजबल
– फोटो : Facebook@Chhagan Bhujbal

विस्तार


इन दिनों महाराष्ट्र में राजनीति जोरों पर है, जो कभी शरद पवार के करीबी थे वह अचानक टूट कर अजित पवार के साथ हो लिए और शिंदे गुट से हाथ मिला लिया। जिसके बाद बागी विधायकों पर खूब निशाना साधा जा रहा है। शरद पवार ने शनिवार को नासिक में रैली की और बागी विधायकों पर खूब निशाना साधा जिसके बाद अब शरद पवार के करीबी रहे और महाराष्ट्र के नवनियुक्त मंत्री छगन भुजबल ने रविवार को कहा कि एनसीपी में विद्रोह उनके परिवार में हुआ था, न कि उनकी वजह से।

शरद पवार ने शनिवार को भुजबल के विधानसभा क्षेत्र नासिक के येवला में एक रैली की थी और सभा में कहा था कि उन्होंने कुछ लोगों पर भरोसा करके गलती की है, यह स्पष्ट रूप से भुजबल पर कटाक्ष था। जिसको लेकर भुजबल ने कहा कि शरद पवार साहब, आप येवला क्यों आए? मैं इसे समझ नहीं पाया। मैं विद्रोह के लिए जिम्मेदार नहीं हूं। यह आपके परिवार में हुआ। 

आगे हमला करते हुए भुजबल ने कहा कि वह एक अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता हैं जो रैलियां करते हैं और भाषण देते हैं और इसलिए, शरद पवार जिन्हें लोकप्रिय मराठा ताकतवर के रूप में जाना जाता है। आगे बोले कि पवार साहब सोचते हैं कि यह विद्रोह मैंने किया है, लेकिन मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह उनके परिवार में हुआ है। प्रफुल्ल पटेल दिल्ली में उनके सहयोगी हैं, अजित पवार उनका परिवार हैं और दिलीप वाल्से-पाटिल उनके करीबी सहयोगी हैं।








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *