एनआईए की टीम
– फोटो : संवाद
विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज सुबह महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पुणे में पांच जगहों पर एक साथ छापेमारी की। एनआईए ने छापेमारी के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर आईएसआईएस के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। एनआईए के एक बयान में कहा गया है कि विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी ली गई, जिसके बाद दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा से ताबिश नासिर सिद्दीकी, पुणे के कोंढवा से जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसाइबा और ठाणे के पडघा से शरजील शेख और जुल्फिकार अली बड़ौदावाला को गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया है कि एनआईए ने 28 जून को दर्ज आईएसआईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में पांच स्थानों पर उनके घरों की तलाशी ली।
एनआईए की टीमों ने आरोपियों के घरों पर तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और आईएसआईएस से संबंधित दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। एनआईए के अनुसार, ”जब्त सामग्री स्पष्ट रूप से आईएसआईएस के साथ आरोपियों के मजबूत और सक्रिय संबंधों और आतंकवादी संगठन के भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कमजोर युवाओं को प्रेरित करने के उनके प्रयासों को उजागर करती है।” एनआईए की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने आईएसआईएस की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए साजिश रची थी।
बयान में कहा गया है कि आरोपी देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता को भंग करने की कोशिश कर रहे थे और महाराष्ट्र में ‘स्लीपर सेल’ का गठन और संचालन करके आईएसआईएस की साजिश के तहत भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी कर रहे थे।
एनआईए ने कहा, ”एजेंसी की ओर से छापेमारी विश्वसनीय जानकारी के बाद मारे गए। आरोपी ताबिश नासिर सिद्दीकी, जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसाइबा, शरजील शेख और जुल्फिकार अली बड़ौदावाला और उनके सहयोगियों ने युवाओं की भर्ती की थी और उन्हें तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों और हथियारों के निर्माण में प्रशिक्षित किया था।”
एनआईए ने कहा कि आरोपियों ने आपस में आईईडी बनाने, छोटे हथियारों और पिस्तौल के निर्माण के लिए ‘डू इट योरसेल्फ (डीआईवाई)’ किट सहित संबंधित सामग्री भी साझा की थी। एनआईए के बयान में कहा गया है कि इसके अलावा अपने विदेश स्थित आईएसआईएस संचालकों के निर्देशों पर आरोपियों ने भड़काऊ मीडिया सामग्री भी बनाई थी, जिसे प्रतिबंधित संगठन के आतंक और हिंसा के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए पत्रिका ‘वॉयस ऑफ हिंद’ में प्रकाशित किया गया था।