महाराष्ट्र पुलिस
– फोटो : social media
विस्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला का अपहरण करने के बाद धर्मांतरण कर जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। मामला नया नगर इलाके का है। पुलिस ने बताया कि अलग धर्म की 22 वर्षीय महिला का अपहरण करने और उससे जबरन शादी कराने के आरोप में सोमवार को पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया।
नया नगर पुलिस थाने के निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने कहा कि आरोपियों में एक व्यक्ति, उसकी मां और शादी कराने वाला मौलाना शामिल है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती और आरोपी की मुलाकात 2021 में एक कंप्यूटर क्लास में हुई थी। आरोपी ने युवती को उससे शादी नहीं करने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने घर पर भी युवती के साथ दुष्कर्म किया था। इसके आरोपी युवती को उसकी नग्न तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने लगा।
पुलिस अधिकारी ने दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से कहा कि 20 जून को आरोपी ने युवती का अपहरण कर लिया और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उससे शादी कर ली। पुलिस के मुताबिक, एक दरगाह में कथित शादी कराई गई थी, जहां युवती को धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर किया गया। अधिकारी ने कहा कि पड़ोसियों ने युवती को बचाया, क्योंकि आरोपी के परिवार वाले घर से बाहर जाते समय युवती को अंदर बंद कर देते थे।
भागने की कोशिश करने पर युवती के साथ की गई मारपीट
उन्होंने कहा कि इसे बाद आरोपी फिर उसे वापस ले गया और जब उसने भागने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई। हालांकि, वह किसी तरह भागकर अपने माता-पिता के घर पहुंची। इसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगे की जांच जारी है।