Maharashtra Politics Live: एनसीपी के गुटों का शक्ति प्रदर्शन आज, शरद-अजित पवार ने विधायकों को जारी किया व्हिप

Maharashtra Politics Live: एनसीपी के गुटों का शक्ति प्रदर्शन आज, शरद-अजित पवार ने विधायकों को जारी किया व्हिप


09:57 AM, 05-Jul-2023

पुणे-नागपुर एनसीपी का शरद को समर्थन

पुणे एनसीपी शहर कार्यसमिति ने बैठक कर शरद पवार को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही, पार्टी को तोड़ने के लिए भाजपा की आलोचना की गई। वहीं, नागपुर जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की तस्वीरें निकाल दी। दूसरी ओर, नासिक में पार्टी दफ्तर पर कब्जे के लिए शरद पवार और अजित पवार गुट के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। नासिक अजित गुट के नेता छगन भुजबल का गृह जिला है।

09:27 AM, 05-Jul-2023

अजित पवार से मिलने उनके बंगले पहुंचे समर्थक

अजित पवार द्वारा बुलाई गई राकांपा नेताओं की बैठक से पहले महाराष्ट्र में अजित के समर्थकों ने उनसे मुंबई स्थित उनके देवगिरी बंगले पर मुलाकात की।

09:19 AM, 05-Jul-2023

Maharashtra Politics Live: एनसीपी के गुटों का शक्ति प्रदर्शन आज, शरद-अजित पवार ने विधायकों को जारी किया व्हिप

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों गुट आज शक्ति प्रदर्शन करेंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की ओर से विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है। पवार ने विधायकों को खुद फोन भी किया। वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुट एनसीपी के 53 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा कर रहा है। इससे शरद पवार गुट आशंकित है।





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *