सुरेश व रौनक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में बेलाताल कोतवाली कुलपहाड़ के खैरारी गांव में खेत में बने तालाब में खेलते समय नहाने पहुंचे चचेरे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने एक घंटे के बाद शवों को बाहर निकाला। खैरारी गांव निवासी लेखराम का पुत्र सुरेश (09) परिषदीय विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। पिता दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करता है जबकि मां की चार साल पहले मौत गई थी।
सुरेश और उसका भाई माखन दादा-दादी के साथ गांव में रहता था। रविवार को अवकाश होने के चलते सुरेश अपनी चचेरी बहन रौनक (12) के साथ घर के दरवाजे खेल रहा था। खेलते-खेलते दोनों शाम करीब पांच बजे खेत पर पहुंच गए। जहां खेत तालाब योजना से खुदे तालाब में पानी भरा हाेने के चलते दोनों नहाने लगे। गहराई में जाने से चचेरे भाई-बहन डूब गए। आसपास से गुजरे ग्रामीणों ने जब बालिका को तालाब में डूबते देखा तो अन्य लोगों को सूचना दी।