Mahua Moitra: ‘महुआ ने PM मोदी की छवि धूमिल करने के लिए अदाणी पर निशाना साधा’, दर्शन हीरानंदानी का दावा

Mahua Moitra: ‘महुआ ने PM मोदी की छवि धूमिल करने के लिए अदाणी पर निशाना साधा’, दर्शन हीरानंदानी का दावा



महुआ मोइत्रा
– फोटो : PTI

विस्तार


रियल एस्टेट टू एनर्जी समूह हीरानंदानी के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेदाग छवि ने विपक्ष को उन पर हमला करने का कोई मौका नहीं दिया। लेकिन महुआ मोइत्रा ने मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए अदाणी पर निशाना साधा। 

महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप

एक हस्ताक्षरित हलफनामे में हीरानंदानी ने स्वीकार किया कि राज्य के स्वामित्व वाली दिग्गज कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा गुजरात स्थित समूह की धामरा एलएनजी आयात सुविधा में क्षमता बुक करने के बाद अदाणी पर निशाना साधने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का उपयोग किया गया था। उन्होंने दावा किया कि मोइत्रा ने महंगी विलासिता की वस्तुएं, दिल्ली में उनके आधिकारिक तौर पर आवंटित बंगले के नवीनीकरण में सहायता, यात्रा खर्च, छुट्टियां आदि के अलावा भारत के भीतर और कई स्थानों पर उनकी यात्राओं के लिए सचिवीय और रसद सहायता प्रदान करने की लगातार मांगें की थी।

हीरानंदानी ने कहा-मेरे पास था संसद लॉगिन और पासवर्ड

हीरानंदानी ने कहा कि उन्हें आईओसी द्वारा अपनी कंपनी के एलएनजी टर्मिनल की जगह धामरा को चुनने के बारे में पता था। इस जानकारी के आधार पर, मोइत्रा ने कुछ सवालों का मसौदा तैयार किया, ऐसे सवाल जिन्हें वह संसद में उठा सकती थीं। उन्होंने दावा किया, उन्होंने सांसद के तौर पर अपनी ईमेल आईडी मेरे साथ साझा की, ताकि मैं उन्हें जानकारी भेज सकूं और वह संसद में सवाल उठा सकें। अदाणी समूह से संबंधित उनके द्वारा भेजे गए प्रश्नों के पहले सेट के लिए मिली प्रतिक्रिया से खुश होकर मोइत्रा ने उनसे अदाणी समूह पर अपने हमलों में उनका समर्थन जारी रखने का अनुरोध किया। उन्होंने मुझे अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया था ताकि जरुरत पड़ने पर मैं सीधे उनकी ओर से प्रश्न पोस्ट कर सकूं।








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *