Mainpuri News: पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद परिजन व जितेंद्र सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक किसान मंगलवार की देर शाम खेत से गाय भगाने के बाद घर लौटा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। नाक से खून आने पर परिजन अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया। परिजन सांप या किसी अन्य जहरीले कीड़े के काटने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।
कुरावली थाना क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी किसान जितेंद्र सिंह (40) मंगलवार की रात फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे। देर रात करीब एक बजे वह घर वापस लौटे। घर आते ही अचानक किसान की तबीयत बिगड़ने लगी। नाक से खून बहने लगा तो परिजन के होश उड़ गए। परिजन जब तक अस्पताल ले जाते तब तक जितेंद्र की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ेंः- ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग से ठगी: आगरा पुलिस ने 27 अवैध वेबसाइट और 9 एप कराए ब्लॉक, तीन शातिर ठग गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस बरखेड़ा पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजन ने सांप या किसी अन्य जहरीले कीड़े के काटने की आशंका व्यक्त की। मौत का सही कारण जानने के लिए बुधवार को कुरावली पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण ज्ञात हो सकेगा।