Our Social Networks

Mainpuri: गोवंश से टकराई बाइक…तो दूसरे को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत; मची चीख पुकार

Mainpuri: गोवंश से टकराई बाइक…तो दूसरे को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत; मची चीख पुकार

[ad_1]

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार की देर शाम दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। घटना से घरों में चीख पुकार मची हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन से बात करके घटना की जानकारी ली है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है।  

करहल थाना क्षेत्र के नगला अतिराम गांव निवासी अनुज कुमार (35) हलवाई का काम करता था। मंगलवार को वह कस्बा में एक आयोजन में काम करने गया था। वहां पर रात को बाइक से मजदूर लेने जा रहा था। अंडनी गांव के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। 

यह भी पढ़ेंः- Vrindavan: बांके बिहारी मंदिर में मोबाइल प्रयोग पर प्रतिबंध, पाउच में पैक करने के बाद ही मिल रही एंट्री

हादसे में अनुज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक के चाचा मंशाराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। 

अचानक सामने आए गोवंश से टकराई बाइक, वृद्ध की मौत

बिछवां थाना क्षेत्र के सहारा गांव निवासी शिव कुमार सिंह (73) मंगलवार की देर शाम हन्नूखेड़ा दवा लेने जा रहे थे। बाइक सिमरई गांव निवासी पंचम सिंह चला रहे थे। भुजर्रा ताल गांव के पास अचानक सामने गोवंश आ गया। बाइक गोवंश से जा टकराई। हादसे में शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पंचम भी चोटिल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: किन्नरों के दो गुट आमने-सामने, जमकर चले लात-घूंसे; हाईवे पर हंगामा से लगा लंबा जाम

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने शिव कुमार को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। हादसे में वृद्ध की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के संबंध में थाने में तहरीर दी गई है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *