Mainpuri News: गौरी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार की शाम तीन साल की बालिका अपनी बहन के साथ घर के पास खेल रही थी। तभी पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभराकर मासूम पर गिर गई। मलबे के नीचे दब कर उसकी मौत हो गई। जबकि बड़ी बहन घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुरावली थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर समोद कश्यप की पुत्री सपना (16) मंगलवार की शाम पड़ोसी लालजी के घर के पास बहन गौरी तीन साल के साथ खेल रही थी। शाम करीब छह बजे अचानक पड़ोसी की कच्ची ईंट की दीवार भर भराकर दोनों बहनों पर पलट गई।
यह भी पढ़ेंः- UP: इंस्टाग्राम पर छात्रा से दोस्ती…फिर मिलने को बुलाया, कमरे में ले जाकर किया गंदा काम; अब ढूंढ रही पुलिस
बहनों की चीख पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए। घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों ने दीवार का मलबा हटाना शुरू कर दिया। दीवार के मलबे को हटा कर जब तक गौरी को बाहर निकाला गया। तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सपना को गंभीर हालत में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः- मथुरा में ट्रेन हादसा: शकूरबस्ती से आई ईएमयू पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर दौड़ी, भगदड़ व चीख पुकार सुन भागे अधिकारी
वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में मासूम गौरी की मौत के साथ ही परिजन में चीख पुकार मच गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही परिजन से जानकारी ली। बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।