ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में थाना घिरोर क्षेत्र के कोसमा स्टेशन के पास शनिवार को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पहचान न होने के चलते पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कोसमा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास मिले शव की पहचान को लेकर लोगों से पूछताछ की। कोई भी पहचान नहीं कर सका। युवक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास रही होगी। सिर, मुंह, हाथ आदि स्थानों पर चोट के निशान थे। मृतक के हाथ पर रंजना चंदन लिखा हुआ है। शिनाख्त न होने के चलते पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में रखवाया। रविवार को भी कोई पहचान करने नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ेंः- वीडियो: जिन डंडों से चीनी सैनिकों ने गलवां घाटी पर बोला था हमला, उसी तरह के डंडे लेकर आए थे सत्संगी
ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर हुए घायल
थाना कुर्रा क्षेत्र में शनिवार की इटावा जाने वाले मार्ग पर ट्रैक्टर से गिरकर दो मजदूर घायल हो गए। शनिवार को एक ट्रैक्टर ईंट लेकर किशनी क्षेत्र में आया था। ईंट उतारने के बाद मजदूर ट्राली में बैठ कर वापस लौट रहे थे। देर रात अचानक ढाला खुल गया और दोनों मजदूर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को साथी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए।
एक्सप्रेसवे पर पलटी पिकअप, दो घायल
करहल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार की रात किसी वाहन की टक्कर लगने के बाद पिकअप पलट गई। हादसे में चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात टाइल्स पेटियां लादकर एक पिकअप आगरा से कन्नौज जा रही थी।
यह भी पढ़ेंः- आगरा में बवाल: पुलिस पर भारी पड़े संत्सगी, लाठी-डंडों के हमले से एसओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल, बैकफुट पर पुलिस
थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 88.200 किमी पर पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पिकअप पलट गई। हादसे में चालक अबरुददीन निवासी लाडमाडा थाना जगदीशपुर आगरा और दौजीराम निवासी सिकरा थाना फतेहाबाद आगरा घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।