भोगांव थाना, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। हादसे में एंबुलेंस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। खबर मिलने पर घर में चीख पुकार मच गई।
कोतवाली क्षेत्र की पुरानी बस्ती देवपुरा निवासी नीरज उर्फ भूरे (40) एंबुलेंस सेवा में चालक के पद पर कार्यरत था। रविवार की रात को वह भोगांव से एंबुलेंस लेकर शहर आ रहा था। भोगांव थाना क्षेत्र के परतापुर मोड़ के पास ट्रक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- देश-विदेश से आ रहे फोन: हेलो मथुरा में कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी; मंगला आरती व दर्शन का क्या है समय ?
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी देर प्रयास के बाद चालक नीरज का शव एंबुलेंस से बाहर निकाला। इसके बाद मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया। हादसे की खबर मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया।