मैनपुरी कोतवाली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की दोपहर बैजनाथपुर के पास एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराने के प्रयास किए। लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है।
घटना कोतवाली क्षेत्र में बैजनाथपुर गांव के पास की है। सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा। इसकी सूचना किसी के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेलवे ट्रैक पर पड़े युवक की उम्र करीब 30-35 वर्ष के करीब थी। देखने से लग रहा था कि ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- Etah News: मूछ पर ताव देने को लेकर दो पक्षों में चली गोली, पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से पहचान कराने के प्रयास किया। लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिल सकी। शिनाख्त न हो पाने के चलते पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहचान न होने पर 72 घंटे बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।