Mainpuri News: अजय की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की शाम सफाई करते समय डाट का लिंटर भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर किशोर की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भागकर पहुंचे। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गांव में मातम का माहौल है।
घटना कुरावली थाना क्षेत्र के सराय लतीफ ग्राम पंचायत के महासुख मजरा की है। यहां के निवासी रमेश चंद शाम को बेटे अजय (11) के साथ एक कमरे में सफाई कर रहे थे। तभी अचानक डाट का लिंटर भरभराकर गिर गया। मलबे में दबकर पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग एकत्र हो गए।
यह भी पढ़ेंः- UP: बाहरवाली का किया विरोध तो पति ने रची खौफनाक साजिश, दफनाने को घर में ही खोदी कब्र; फिर आधी रात किया यह कांड
ग्रामीणों ने मलबा हटाने के बाद पिता-पुत्र को बाहर निकाला। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां कुछ ही समय में अजय ने दम तोड़ दिया। बालक की मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।