Mainpuri Triple Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाला राहुल इस कदर गुस्से में था कि उसने गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दुकान पर पहले कायम सिंह को गोली मारी। इसके बाद तमंचा लेकर उनके घर पहुंचा। यहां उसने अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान उसने कायम सिंह के पिता और बहू को भी भून दिया। साथ ही सरोजनी गोली लगने से घायल हो गई।
घटना करहल थाना क्षेत्र के नगला अतिराम गांव की है। यहां हुए तिहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीणों में खामोशी छाई हुई है। घटना को लेकर कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। रास्ते का विवाद आखिर अचानक से खूनी रूप कैसे ले गया। पुलिस अब इन सब सवालों का जवाब तलाश रही है। रविवार को हुए विवाद के बाद सोबरन का पुत्र राहुल बेहद गुस्से में था।
यह भी पढ़ेंः- वाह रे सिस्टम: 15 डॉक्टरों के नाम पर पंजीकृत हैं 449 हॉस्पिटल और लैब, सभी में फुल टाइम सर्विस देने का दावा