Mohamed Muizzu
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में मोहम्मद मुइज्जू ने जीत दर्ज की है। मुइज्जू ने मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को शिकस्त दी। मुइज्जू वर्तमान में देश की राजधानी माले के मेयर है। उन्हें चीन का समर्थक माना जाता है। उनका चीन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर है। मालदीव के चुनाव आयोग के अनुसार, मुइज्जू ने लगभग सभी वोटों की गिनती के बाद सोलिह पर आठ अंकों की बढ़त के साथ जीत हासिल की।
विदेश मंत्री ने मुइज्जू को दी बधाई
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर मोहम्मद मुइज्जू को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 2023 का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू को बधाई। निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को बहुत-बहुत बधाई और आभार, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में आशा के कई बीज बोए हैं, जिससे हमारा देश समृद्धि के रास्ते पर आएगा।