Manipur Clash
– फोटो : Social Media
विस्तार
मणिपुर में दो छात्रों की हत्या के बाद एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर से पांच दिनों के लिए इंटरनेट सुविधाएं निलंबित कर दिया है। खबर है कि दो छात्रों की हत्या की जांच सीबीआई टीम करेगी। सीबीआई के विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम बुधवार को विशेष उड़ान से इंफाल पहुंचेगी। मणिपुर सरकार द्वारा मामला सीबीआई को सौंपे जाने के कुछ घंटों के भीतर जांच टीम भेजने का फैसला लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी में दूसरे नंबर के अधिकारी भटनागर के नेतृत्व वाली टीम में संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय भी होंगे, जो इंफाल में डेरा डाले हुए हैं। जांच टीम में ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जिनके पास विशेष अपराध, पूछताछ और तकनीकी निगरानी में विशेषज्ञता होगी। सीबीआई की विशिष्ट केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ भी टीम में शामिल होंगे।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि लापता छात्रों की दुखद मौत के संबंध में, वह राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि अपराधियों को पकड़ने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। मामले की जांच में तेजी लाने के लिए, सीबीआई निदेशक एक विशेष टीम के साथ बुधवार सुबह विशेष उड़ान से इंफाल पहुंचेंगे। उनकी उपस्थिति इस मामले को तेजी से हल करने के लिए अधिकारियों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। वह अपराधियों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संपर्क में हैं।
सात जुलाई से लापता थे दोनों छात्रों
सात जुलाई से लापता दो छात्रों – फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिनथोइंगंबी (17) के शवों की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। एक तस्वीर में कथित तौर पर छात्रों को दो हथियारबंद लोगों के साथ दिखाया गया था और दूसरे में दो शव थे। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि दोनों छात्रों के मोबाइल हैंडसेट की आखिरी लोकेशन चुराचांदपुर जिले में लमदान में पाई गई थी।
तस्वीरें वायरल होने के बाद इंफाल में विरोध प्रदर्शन
छात्रों के शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंफाल में विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा बलों ने रोकने का प्रयास किया। इसके बाद छात्र उग्र हो गए। सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब 45 लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर छात्राएं हैं।