Manipur Clash
– फोटो : Social Media
विस्तार
मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार देर शाम दो समूहों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। उपद्रवियों ने तोरबुंग इलाके में भारी फायरिंग की। दावा किया गया है कि उपद्रवियों ने कुछ जगहों पर आगजनी भी की।
ताजा हिंसा के बाद इलाके में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपद्रवियों ने AK-47 राइफल से फायरिंग की। इस दौरान महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार भी सुनाई दे रही थी। हालांकि, ताजा हिंसा को लेकर अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है कि इस हिंसा में कितने लोग हताहत हुए हैं।