वृंदावन कोतवाली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित केशवधाम इलाके के अनुकंपा गेस्ट हाउस के पास सोमवार की सुबह युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। युवक आगरा के कागारौल इलाके का रहने वाला था। वह चार दिन पहले घर से कानपुर जाने की बात कहकर निकला था। रविवार रात वह ट्रेन के जरिये मथुरा आया और यहां आत्महत्या कर ली। इस घटना के पीछे घरेलू कलह बताई जा रही है।
कागारौल थाना क्षेत्र के गांव उजरई निवासी विश्वेंद्र सिंह (27) पुत्र जीवन सिंह कानपुर के किसी पुलिस थाने की चौकी पर काम करता था। उसके चचेरे भाई खेम सिंह ने बताया कि 14 अक्तूबर को विश्वेंद्र घर से कानपुर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद उससे किसी का कोई संपर्क नहीं हो पाया। सोमवार सुबह वृंदावन पुलिस द्वारा उसके फंदे से लटकर आत्महत्या करने की सूचना मिली।
यह भी पढ़ेंः- मर गई ममता: मां ने दिव्यांग पुत्र को दी दर्दनाक मौत, फिर खुद को भी कर लिया खत्म; खून से लाल मिली जमीन
इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि विश्वेंद्र के पास एक रेल टिकट मिली है। यह 15 अक्तूबर की आगरा से मथुरा यात्रा की है। जांच में सामने आया है कि विश्वेंद्र शादीशुदा था। परिवार में वह तीसरे नंबर का था। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह में आत्महत्या का मामला सामने आया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है।